बुधवार, 10 दिसंबर 2008

ऐसा नहीं कि ज़िन्दा जंगल नहीं है....


ऐसा नहीं के ज़िंदा जंगल नहीं है।
गांव के नसीब बस पीपल नहीं है।


ये आंदोलन नेताओं के पास हैं गिरवी,
दाल रोटी के मसलों का इनमें हल नहीं है।


चील, गिद्ध, कव्वे भी अब गीत गाते हैं,
मैं भी हूं शोक में, अकेली कोयल नहीं है।


ज़रूरी नहीं के मकसद हो उसका हरियाली,
विश्वासपात्रों में मानसून का बादल नहीं है।


उसके सीने से गुज़री तो आह निकल गई,
जो मेरी ग़ज़ल को कहता रहा,ग़ज़ल नहीं है।


जिनका पसीना उगलता है बिजलियां,
रौशनी का नसीब उन्हें आंचल नहीं है।

20 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

ऐसा नहीं के ज़िंदा जंगल नहीं है।
गांव के नसीब बस पीपल नहीं है।
बहुत खूब...पूरी ग़ज़ल ही दिलकश है...
नीरज

गौतम राजऋषि ने कहा…

क्या कहूं प्रकाश जी विगत कई दिनों से आ-आ कर आपकी गज़लें पढ़ रहा हूं

..बस अपनी फैन-फ़ेहरिश्त में हमारा नाम भी जोड़ लें

Udan Tashtari ने कहा…

पैनापन और पैना हो लिया है...गज़ब भाई!!

"अर्श" ने कहा…

bahot khub sahab bahot hi khub likha hai aapne dhero badhai swikar karen...

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

ये आंदोलन नेताओं के पास हैं गिरवी,

दाल रोटी के मसलों का इनमें हल नहीं है।

यथार्थ चिंतन बहुत सुंदर बधाई

bijnior district ने कहा…

बहुत अच्छी गजल

बेनामी ने कहा…

vaah Prakashbhai kya khoob gajal likhte ho

Sunil Verma
vermasunilsml@yahoo.com

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

भाई प्रकाश इस ग़ज़ल पर मैं भी थोड़ा-थोड़ा आपका मुरीद हुआ...अभी बस मगर.थोड़ा-थोड़ा..

Prakash Badal ने कहा…

शुक्रिया भाई भूत नाथ जी।

Prakash Badal ने कहा…

नीरज भाई,गौतम भाई,समीर लाल भाई,अर्ष भाई, प्रदीप मनोरिया भाई,अशोक मधुप भाई,एवं सुनील भाई,

आपकी टिप्पणी से गदगद हूं। शुक्रिया। आपका स्नेह मुझे और अच्छा लिखने पर प्रेरित करता है।

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत ही सुंदर, इस बार कुछ ज्यादा ही पेना पन है.
अच्छी लगी.
धन्यवाद

Prakash Badal ने कहा…

राज भाई को शुक्रिया। हम आपके साथ हैं। आप जहां भी रहें मेरी और मेरे परिवार की शुभकामनाएं। इसलीए नहीं कि आपने मेरी गज़ल की प्रशंसा की बल्कि इसलिये कि आप सात समंदर पार अपने वतन के लिए चिंचित हैं।

Birds Watching Group ने कहा…

achchi lagi aapki kavita

prakrati prem jhalakataa hai

http://birdswatchinggroupratlam.blogspot.com log karen

Amit K Sagar ने कहा…

आप जल्द ही नंबर पर पुकारे जायेंगे! मेरा यकीन करें.
---
कई हादसे सिर्फ़ मेरे यकीन पर हुए
मैं दुआ करता हूँ
कभी बद्दुआ सा यकीन न हो मेरा
---
bas...carry on...

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

Prakash ji,
Mere blog par ane ke liye dhanyavad.Apkee gazalen maine padhee.Kafee prabhavshali hain.Hardik shubhkamnaen.

रंजना ने कहा…

लजवाब है प्रकाश जी, बहुत बहुत सुंदर।जितने सुंदर भाव हैं उतनी ही सुंदर शब्द संरचना। यथार्थ के रंग मे रंगी ग़ज़ल सीधे मन को छू जाती है।बहुत बहुत आभार।

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

लाज़बाब ग़ज़ल हर बार की तरह !!! सुंदर बधाई

akshaya gawarikar ने कहा…

Good one,I'm gonna come back again and again!!

karmowala ने कहा…

you are right and true write in that words amazing i have no word express my feeling about that line

naresh singh ने कहा…

बहुत सुंदर भाव हैं यथार्थ के रंग मे रंगी ग़ज़ल मन को छू जाती है। बहुत बहुत आभार।

रफ़्तार Related Posts with Thumbnails
Bookmark and Share